History of 18th July 2019-Nelson Mandela International Day

History of 18th July 2019-Nelson Mandela International Day
History of 18th July 2019-
- आज ही के दिन साल 1857 में मुंबई विश्वविद्यालय की स्थापना की गई थी. आपको बता दें कि मुंबई विश्वविद्यालय भारत में सबसे पुराना और प्रमुख मुंबई विश्वविद्यालय में से एक है. आपको बता दें कि, 1857 में वुड्स एजुकेशन डिस्पैच पर इसकी स्थापना की गई थी. आज के समय में मुंबई विश्वविद्यालय भारत में पहले तीन विश्वविद्यालयों में से एक है.
- आज ही के दिन साल 1743 में आज ही के दिन साप्ताहिक अखबार न्यूयॉर्क में दुनिया में पहली बार आधे पन्ने का विज्ञापन छापा गया था.
- आज ही के दिन साल 1862 में भारत की पहली ग्रेजुएट महिला कादम्बिनी गांगुली का बिहार के भागलपुर में जन्म हुआ था. इसके साथ वो पहली भारतीय महिला फ़िजीशियन थी. यही नहीं वो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन में सबसे पहले भाषण देने वाली पहली महिला थी.
-
आज के दिन साल 2009 में Nelson Mandela International Day की शुरुवात हुई थी. आपको बता दें कि इसको इसलिए मनाजा जाता है क्योंकि 1918 में आज ही के दिन दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद की नीति को खत्म करने के लिए पूरा जीवन संघर्ष करने वाले नेल्सन मंडेला का जन्म हुआ था. मंडेला 27 साल तक जेल में रहे थे. नेल्सन मंडेला को 1993 में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था वहीं 1994 से 1999 तक दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति बनें थे.
- आज ही के दिन साल 1927 में दुनिया के मशहूर ग़ज़ल गायक मेंहदी हसन का जन्म हुआ था. मेंहदी हसन का जन्म राजस्थान के लूना गांव में हुआ था. साल 1947 में भारत और पाकिस्तान के बंटवारे के दौरान वो पाकिस्तान चले गए थे. उनकी शानदार गज़लों के चलते उन्हें शहंशाह-ए-ग़ज़ल कहा जाता है.
- आज ही के दिन साल 1947 में The Independence Act 1947 पास किया गया था. इसके साथ ही भारत और पाकिस्तान के गठन की नींव कहे जाने वाले ब्रिटिश पार्लियामेंट द्वारा लागए गए इस अधिनियम को शाही मंजूरी दे दी गई थी. इस एक्ट को भारत की आजादी का आखिरी प्लान भी कहा जाता है.
- 1968 में आज ही के दिन Intel कंपनी की शुरुवात की गई थी. आपको बता दें कि, Intel मोबाइल और कंप्यूटर्स के लिए semi-conducters chip और processors बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है.
- 2005 में आज ही के दिन पोखरण में परमाणु परीक्षण के बाद अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए सभी प्रतिबंध हटाने का फैसला लिया गया था. ये फैसला भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश की बातचीत के बाद लिया गया था.
- आज ही के दिन साल 2012 में भारतीय सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना ने दुनिया को अलविदा कहा था. राजेश खन्ना ने अपने फिल्मी करियर में लगातार 17 सुपरहिट फिल्में दी थी. इसके अलावा राजेश खन्ना राजनीति में सक्रिय थे, वो साल 1992 से लेकर 1996 तक कांग्रेस के सांसद रहे थे.
Kisan और खेती से जुड़ी हर खबर देखने के लिए Green TV India को Subscribe करना ना भूले ::
https://www.youtube.com/user/Greentvindia1
Green TV India की Website Visit करें :: http://www.greentvindia.com/