History of 15th July- 1916 में कंपनी बोइंग की स्थापना की

History of 15th July-
- 15 जुलाई 1795 में आज ही के दिन La Marseillaise को फ्रांस का राष्ट्रगान घोषित किया गया था. आपको बता दें इस गीत को साल 1792 में ही तैयार कर लिया गया था, खास बात तो ये है की इस मात्र एक दिन में तैयार किया गया था.
- 15 जुलाई 1910 में आज ही के दिन अल्जाइमर बीमारी को नाम दिया गया था. आपको बता दें इस बीमारी को खोजने वाले Alois Alzheimer के नाम पर इस बीमारी का नाम अल्जाइमर रखा गया था. इस बीमारी से पीड़ित मरीजों में धीरे-धीरे सब कुछ भूलने की आदत हो जाती है.
- आज ही के साल 1916 में विलियम बोइंग नामक शख्स ने हवाई जहाज़ बनाने वाली कंपनी बोइंग की स्थापना की थी. हालांकि शुरुवाती समय में इस कंपनी का नाम Pacific Aero Products रखा गया था. जिसे 1917 में बदलकर बोइंग किया गया था.
- 1983 में आज ही के दिन Nintendo कंपनी ने अपना गेमिंग कंसोल जापान बाजार में उतारा था. आपको बता दें की Nintendo एक गेम थी, जिसने गेम की दुनिया में तहलका मचा दिया था. जापान में ये गेम फैमिकॉम के नाम से मशहूर हुआ था.
- आज ही के दिन साल 1903 में 1960 की दशक की राजनीति के किंग मेकर कहे जाने वाले के. कामराज का जन्म हुआ था. आपको बता दें कि, के. कामराज तमिलनाडु के तीसरे मुख्यमंत्री और 3 साल तक कांग्रेस के अध्यक्ष रहे थे. इनकी मौत के बाद सरकार ने इन्हें भारत के सबसे बड़े रत्न भारत रत्न से सम्मानित किया था.
- आज ही के दिन साल 1955 में देश के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद ने प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को भारत रत्न देने की घोषणा की थी. हालांकि भारत रत्न के लिए रा
- 1979 में आज ही के दिन भारत के चौथे प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, आपको बता दें की इस्तीफे की मुख्य वजह जनता पार्टी में फूट थी. आपको बता दें मोरारजी देसाई एकमात्र ऐसे राजनेता हैं जिन्हें भारत के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न के साथ पाकिस्तान के सर्वोच्च सम्मान निशान-ए-पाकिस्तान से सम्मानित किया जा चुका है.
- आज ही के दिन साल 1996 में ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स और उनकी पत्नी डायना ने तलाक का आवेदन किया था। आपको बता दें कि, तलाक लेने के बाद डायना को 1 करोड़ 70 लाख पाऊंड का मुआवजा भी मिला था।
- 2017 में आज ही के दिन मशहूर गणितज्ञ मरियम मिर्जाखानी का कैंसर की वजह से मात्र 40 साल की उम्र में निधन हो गया था। खास बात ये है कि, मरियम पहली ऐसी महिला थी, जिसने मैथ्स का नोबेल कहा जाने वाला फील्ड्य मेडेल हासिल किया था।
Kisan और खेती से जुड़ी हर खबर देखने के लिए Green TV India को Subscribe करना ना भूले ::
https://www.youtube.com/user/Greentvindia1
Green TV India की Website Visit करें :: http://www.greentvindia.com/