History of 14th March- 1877 में क्रिकेट की आधिकारिक शुरुआत

- वैसे तो हमारे देश का राष्ट्रीय खेल हॉकी हैं लेकिन जहां बात क्रिकेट की आती हैं, लोगों में दिवानगी की सारी हदें वहीं पार हो जाती हैं… क्रिकेट देखने के शौकीन लोगों की हमारे देश में कमी नहीं हैं, लेकिन क्या आपको पता हैं कि, इस खेल की शुरूआत कब और कहां हुई थी.. तो चलिए मैं आपको बताती हूं, दुनिया भर के लोगों को अपना दिवाना बनाने वाले इस खेल की आधिकारिक शुरुआत आज के दिन यानी 15 मार्च, 1877 को हुई थी, दरअसल, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच शुरू हुआ, और पहली गेंद डाली गई। इस टेस्ट मैच को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इंग्लैंड को 45 रनों से हरा कर जीता था। और इससे भी ज्यादा खास बात तो ये थी, कि इस मैच की कोई टाइम लिमिट फिक्स नहीं थी। मतलब, दोनों टीमों को दो-दो पारियां खेलनीं थी, चाहें इनकों खेलने में कितना भी वक्त लगें
- 26 नवंबर 2008… ये दिन शायद ही देश का कोई भी इंसान कभी भूल पाएगा.. 2008 में 10 आतंकवादियों ने समुद्र के रास्ते देश में घुसकर मुंबई में हमले किए थे… इन हमलों में आंतिकयों ने मुंबई के ताज होटल को भी अपना निशाना बनाया था.. इस हमले में 166 लोगों की जाने गई थी… लेकिन हमारे देश के जवानों ने बदले में आंतकिवादियों को भी मार गिराया था.. इस जंग में हमारी सेना के भी कई जवान शहीद हुए थे.. जिनमें से एक थे संदीप उन्नीकृष्णन….देश के लिए अपना बलिदान देने वाले वीर जवान का जन्म आज ही के दिन 1977 में हुआ था.. इस हमले में ऑपरेशन ब्लैक डॉरनैडों के दौरान मुंबई के ताज महल होटल में आतंकवादियों से लड़ते हुए संदीप ने 14 बंधकों को बाहर निकाला था.. और उनकी इस बहादुरी के लिए उन्हें 26 जनवरी 2009 को भारत के सर्वोच्च शांति समय बहादुरी पुरस्कार, अशोक चक्र से सम्मानित किया गया।
-
1992 में आज मशहूर लेखक और उपन्यासकार राही मासूम रजा का निधन हुआ था, आधा गांव, दिल एक सादा कागज, और ओस की बूंद उनके लिखे कुछ मशहूर उपन्यासकार हैं, राही मासूम रजा ने ही टीवी के मशहूर धारावाहिक महाभारत के डायलॉग और स्क्रीप्ट लिखी थी.. इसी के साथ उन्होनें कई हिंदी फिल्मों के लिए भी पटकथा औऱ डायलॉग लिखे हैं।
- आज अंतराष्ट्रीय अपभोक्ता अधिकार दिवस भी हैं, यानि की वर्ल्ड कंज्यूमर राइट डे.. साल 1962 में अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ कैनिडी ने उपभोक्ता अधिकारों की परिभाषा पर पहला भाषण दिया था.. इसे ऐतिहासिक भाषण माना जाता हैं. आपको बता दें कि, कैनिडी के इसी भाषण से प्रेरणा लेकर 15 मार्च 1983 को पहली बार वर्ल्ड कंज्यूमर राइट मनाया गाया।
- भारत की पहली महिला पायलट सरला ठकराल का आज ही के दिन 2009 में निधन हुआ था. सरला ने 21 साल की उम्र में एक विमानन लाइसेंस अर्जित करके एक जिप्सी मोठ को अकेले उड़ाया था। उनकी एक 8 साल की बेटी भी थी। सबसे पहला लाइसेंस हासिल करने के बाद, उन्होंने लाहौर फ्लाइंग क्लब के स्वामित्व वाले विमान में एक हज़ार घंटे की उड़ान को पूरा किया था।
Grameen News के खबरों को Video रूप मे देखने के लिए ग्रामीण न्यूज़ के YouTube Channel को Subscribe करना ना भूले ::
https://www.youtube.com/channel/UCPoP0VzRh0g50ZqDMGqv7OQ
Kisan और खेती से जुड़ी हर खबर देखने के लिए Green TV India को Subscribe करना ना भूले ::
https://www.youtube.com/user/Greentvindia1
Green TV India की Website Visit करें :: http://www.greentvindia.com/