History of 14th April- 1912 में हिमखंड से टकराकर टाइटैनिक जहाज डूब गया

History of 14th April- 1912 में हिमखंड से टकराकर टाइटैनिक जहाज डूब गया
History of 14th April-
14 अप्रैल 1891 में आज ही के दिन भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर का जन्म मध्य प्रदेश के महू नगर में हुआ था. भीमराव आम्बेडकर लोकप्रिय, भारतीय अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ होने के साथ-साथ समाजसुधारक थे. उन्होंने दलित बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया और अछूतों से सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया था. उन्होंने श्रमिकों, किसानों और महिलाओं के अधिकारों का समर्थन भी किया था. वे स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्री, भारतीय संविधान के जनक होने के साथ-साथ भारत गणराज्य के निर्माता थे.
आज ही के दिन साल 1995 में भारतीय टीम ने एशिया कप में लगातार तीसरी बार जीत हासिल की थी. इस एशिया कप में पहली बार बांग्लादेश ने भाग लिया था. जिसके बाद कुल चार टीमों की इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में श्री लंका को 8 विकेट से हराकर जीत हासिल की थी.
आज ही के दिन साल 1963 में हिंदी के प्रमुक साहित्यकारों में से एक राहुल सांकृयायन का निधन हुआ था. आपको बता दें की राहुल सांकृयायन प्रतिष्ठित बहुभाषाविद् थे जिन्होंने बीसवीं सदी के पूर्वार्ध में यात्रा वृतांत व विश्व-दर्शन के क्षेत्र में साहित्यिक योगदान दिया. यही वजह है की उन्हें हिंदी यात्रा सहित्य का पितामह कहा जाता है इसके अलावा उन्होंने बौद्ध धर्म पर शोध किया था उनका शोध हिन्दी साहित्य में युगान्तरकारी माना जाता है.
आज ही के दिन साल 1907 में भारतीय स्वाधीनता सेनानी पूरन चन्द जोशी का जन्म अल्मोड़ा में हुआ था. आपको बता दें कि, भारत के साम्यवादी आन्दोलन के प्रमुख आरम्भिक नेताओं में से एक पूरन चन्द जोशी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रथम महासचिव थे.
आज ही के दिन साल 1865 में अमेरिका के 16वें राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन को वाशिंगटन के फोर्ड थिएटर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उस समय राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन वाशिंगटन ‘अवर अमेरिकन कजिन’ नाटक देख रहे थे.
आज ही के दिन साल 1912 में दुनिया का पहला वाष्प जहाज टाइटैनिक हिमखंड से टकरा कर डूब गया था. चार दिन पहले इंग्लैंड के साउथम्पटन से अपनी प्रथम यात्रा पर रवाना हुए इस जहाज में उस समय 15,17 लोग मौजूद थे. इन सभी की मौत इस घटना में हो गई थी.
आज ही के दिन साल 2005 में भारत और अमेरिका ने अपनी-अपनी उड़ान क्षेत्र एक-दूसरे की एयरलाइनों के लिए खोलने का समझौता किया था. आपको बता दें कि, एयर सर्विस एग्रीमेंट या एयर ट्रांसपोर्ट एग्रीमेंट वो करार होता है जिसमें दो देश अपनी एयरलाइंस को एक-दूसरे के क्षेत्र में उड़ानें शुरू करने की अनुमति देते हैं.
Grameen News के खबरों को Video रूप मे देखने के लिए ग्रामीण न्यूज़ के YouTube Channel को Subscribe करना ना भूले ::
https://www.youtube.com/channel/UCPoP0VzRh0g50ZqDMGqv7OQ
Kisan और खेती से जुड़ी हर खबर देखने के लिए Green TV India को Subscribe करना ना भूले ::
https://www.youtube.com/user/Greentvindia1
Green TV India की Website Visit करें :: http://www.greentvindia.com/