प्रयागराज के इस कुंभ में कितनों के उजड़े आशियाने..?

प्रयागराज के इस कुंभ में कितनों के उजड़े आशियाने..?
देश का या यूं कहे दुनिया का सबसे बड़ा मेला इस समय प्रयागराज की धरती पर लग चुका है. जिसको लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पिछले डेढ़ सालों से लगातार प्रयासरत है. जिसके चलते अभी तक सरकार ने 4300 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम खर्च की है. और कुंभ के शुरू होने के बावजूद भी ना जाने कितनी ही तैयारियां चल रही हैं. यहां तक की कुंभ को सफल बनाने के लिए तमाम लोग दिन रात मेहनत कर रहे हैं. चाहे बात उन मजदूरों, स्वच्छता दूतों की करें या फिर पुलिस प्रशासन की. हालांकि इन सभी तैयारियों के बीच सरकार हमेशा से ये बात भूल जाती है कि कहीं न कहीं ऐसे ना जाने कितने लोग हैं जिनकी झुग्गी झोपडी इन तैयारियों में प्रयागराज से गायब हो गई.
तमाम झुग्गियां इन प्रयागराज के कुंभ के चलते हटा दी गई. आज कुंभ के चलते योगी सरकार प्रदेश में तमाम तरह के शिविर लगा रही है. अनेकों तरह की संस्थायें प्रयागराज के कुंभ को दिव्य और भव्य बनाने के लिए प्रयागराज आई हैं. अनेकों कैनवास बनाये गए हैं. जिसमें एक रात रुकने के लिए कम से कम 3 हजार रुपये से लेकर 22 हजार रुपये तक देने पड़ सकते हैं. हालांकि इन सबके बीच ना जाने कितने लोग हैं जो इन सभी चीजों से परे अपनी-अपनी झुग्गी झोपड़ियों से विस्थापित हुए हैं. और अभी भी बिना राहत शिविरों, बिना टेन्ट के खुले आसमान के नीचे जीवन जीने को मजबूर हैं.
चलिए हम आपको दिखाते हैं इस दिव्य, अलौकिक और भव्य कुंभ की कुछ ऐसी तस्वीरें जोकि शायद ही कोई इंसान देखना पसंद करेगा. जहां एक तरह सरकार कुंभ की तैयारियों को पूरा करने में हजारों करोड़ों रुपये खर्च कर रही है वहीं दूसरी तरफ अभी भी ना जाने कितने लाचार लोग लाचार बच्चे सड़कों के किनारे घरों से बेघर होने की वजह से खुले आसमान के नीचे अपनी रातें और दिन गुजार रहे हैं.
प्रयागराज नगरी में लगे उस कुंभ के भीतर की तस्वीर देखने पर पता चलता है किये बाहर से सुनने पर सभी को काफी रोचक लग रही है. क्योंकि जो भी वहां इस बार जा रहा है. उसे ऐसा लग रहा है कि, वाकई इस बार का कुंभ हर बार के कुंभ से बहुत अलग और अलौकिक है. क्योंकि इस चाहे बात स्वच्छता की करें या फिर प्रयागराज की तो हर एक नजरिये से ये कुंभ हर बार के कुंभ से काफी बेहतर है.
हालांकि इन सर्दियों में अभी भी वो बच्चे सिहर रहे हैं. ठंड भरी इस सर्दियों की रात में तमाम लोग ठिठुर रहे हैं ऐसे में सरकार की ये भी जिम्मेदारी बनती है कि, जिस तरह से कुंभ को बेहतर से बेहतर बनाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है उसी तरह इन लोगों के लिए भी कुछ ना कुछ करना चाहिए जिससे ये बेघर और बेसहारा लोग अपनी रातें यूं खुले आसमान के तले गुजारने पर ना मजबूर हों.
Grameen News के खबरों को Video रूप मे देखने के लिए ग्रामीण न्यूज़ के YouTube Channel को Subscribe करना ना भूले ::
https://www.youtube.com/
Kisan और खेती से जुड़ी हर खबर देखने के लिए Green TV India को Subscribe करना ना भूले ::
https://www.youtube.com/user/
Green TV India की Website Visit करें :: http://www.greentvindia.