उत्तर प्रदेश बुलेटिन 23 दिंसबर 2018: बेखौंफ बदमाशों के बुलंद हौसलें

उत्तर प्रदेश बुलेटिन 23 दिंसबर 2018: बेखौंफ बदमाशों के बुलंद हौसलें
उत्तर प्रदेश बुलेटिन 23 दिंसबर 2018 में, आज की बड़ी खबरें-
- सरकार के थिंक टैंक, नीति आयोग ने देश के सभी राज्यों के लिए संयुक्त राष्ट्र के स्थायी विकास लक्ष्यों (एसडीजी) पर आधारित सूची जारी कर दी है. इस सूची में राज्य विकास में सबसे ऊपर केरल, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ व पुडूचेरी है, जबकि इस लिस्ट में सबसे नीचे उत्तर प्रदेश, बिहार और असम हैं.
- प्रदेश में स्कूल से लौटते वक्त दिन दहाड़े दो बच्चों को किडनैप कर लिया गया. जिसके बाद किडनैपर्स ने परिजनों से 50 लाख फिरौती की मांग की. वहीं फिरौती की रकम नहीं मिलने पर एक बच्चे की हत्या कर दी तो वहीं दूसरे की हालात काफी गंभीर है. दूसरे बच्चे को लखनऊ मेडिकल कॉलेज स्थित ट्रॉमा सेंटर में एडमिट करवाया गया. वहीं इस मामले में पुलिस ने तेजी दिखाते हुए चार आरोपियों को गिरफ्त में लिया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद बच्चे की हालत जानने ट्रॉमा सेंटर पहुंचे और डॉक्टर्स को इलाज में किसी भी तरह की कोताही न बरतने के निर्देश दिए.
- मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में सफलता ने कांग्रेस का हौसला बढ़ा दिया है. अब वह महागठबंधन की रणनीति को अपने नजरिए से देखने लगी है. इसका असर भी दिखने लगा है. उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित महागठबंधन ने उसे तरजीह नहीं दी तो वह भी नए दांव आजमाने का मन बना चुकी है. इसके तहत वह अपने को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्य प्रतिद्वंदी के रूप में पेश करेगी.
- आने वाले साल में जापान इंटरनेशनल कॉपरेशन एजेंसी(जायका) बिहार और उत्तर प्रदेश के 53 जिलों में डेयरी क्षेत्र के विकास के लिये 1 हजार 568 करोड़ रुपये देने के लिए सहमत हुआ है. कृषि मंत्रालय के सूत्रों ने आज यहां बताया कि सहकारी समितियों की सुदृढ़ीकरण और दुग्ध प्रस्संकरण संयंत्रों की स्थापना और आधुनिकीकरण के लिये इस राशि का उपयोग किया जायेगा.
- प्रदेश के पीलीभीत में एक करोड़ 75 लाख रुपये की लागत से प्रदेश जल निगम द्वारा गांव में बनवाई गई पानी की टंकी शोपीस बनी है. ग्रामवासी पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. विभागीय अधिकारी जलापूर्ति को सुचारू कराने की सुधि नहीं ले रहे हैं.
- 6. प्रदेश के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सैकड़ों मदरसों ने अपने छात्रों को मिजल्स रूबेला का टिका लगाने से इनकार कर दिया है. अफवाह में मिजल्स रुबेला के टिके को नपुंसक बनाने की साजिश बताया गया है. उत्तर प्रदेश हेल्थ डिपार्टमेंट ने मदरसों से टिकाकरण की अनुमति मांगी थी. लेकिन, मदरसों इसे ठुकरा दिया. ऐसे में लाखों बच्चों के इस खतरनाक बीमारी के चपेट में आने की आशंका बनी हुई है.
इन खबरों को वीडियो रूप में देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-
Grameen News के खबरों को Video रूप मे देखने के लिए ग्रामीण न्यूज़ के YouTube Channel को Subscribe करना ना भूले ::
https://www.youtube.com/
Kisan और खेती से जुड़ी हर खबर देखने के लिए Green TV India को Subscribe करना ना भूले ::
https://www.youtube.com/user/
Green TV India की Website Visit करें :: http://www.greentvindia.