उत्तर प्रदेश बुलेटिन 18 दिंसबर 2018: योगी सरकार की कैबिनेट में बगावत के बोल!

उत्तर प्रदेश बुलेटिन 18 दिंसबर 2018: योगी सरकार की कैबिनेट में बगावत के बोल!
उत्तर प्रदेश बुलेटिन 18 दिंसबर 2018 में, प्रदेश की आज की बड़ी खबरें-
- प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने अपनी सरकार पर हमला बोलते हुए सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए 24 दिसंबर से प्रदेश के 75 जिलों में क्रमिक अनशन पर जाने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के अति पिछड़ा समाज को हर हाल में अन्य पिछड़ा वर्ग के 27 फीसदी आरक्षण में बंटवारा चाहिए. इससे कम पर यह समाज कुछ भी स्वीकार नहीं करने वाला है. इसके अभाव में अति पिछड़ों, खासकर राजभर समाज को रिझाने की भाजपा की हर कोशिश बेकार जाएगी.
- प्रदेश को पांच हजार करोड़ रुपये जीएसटी की चोट पहुंचाने वाली लगभग 300 बोगस कंपनियों पर वाणिज्य कर विभाग का शिकंजा कस चुका है. विभाग ने इन बोगस कंपनियों की जांच के लिए इनवेस्टीगेशन मानीटरिंग सेल के नेतृत्व में कई टीमों का गठन किया है. इन्वेस्टीगेशन सेल ने इनमें से लगभग 150 बोगस कंपनियों की जांच में हजारों करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का मामला पकड़ा है. इन बोगस कंपनियों को नोटिस भेजा जा रहा है. जिन कंपनियों का पता-ठिकाना नहीं मिल रहा है, उनसे खरीद-फरोख्त करने वाली कंपनियों से राजस्व वसूली की तैयारी की जा रही है.
- प्रतापगढ़ जिले की रानीगंज कोतवाली के जयरामपुर में दबंगों ने जमीनी विवाद में किसान को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. किसान की हत्या की वारदात को दिनदहाड़े अंजाम देकर दबंग फरार हो गए. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. जिसके बाद पुलिस हमलावरों को गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.
- उत्तर प्रदेश में 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती के लिए 11 दिन में पौने दो लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है. बीते रविवार शाम तक 2 लाख 82 हजार 982 अभ्यर्थियों ने फीस जमा करने के साथ ही सारी औपचारिकताएं पूरी करते हुए फार्म जमा कर दिया. पंजीकरण 20 दिसंबर की शाम 6 बजे तक होंगे और आवेदन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 21 दिसंबर है. भरे हुए फार्म के प्रिंट 22 दिसंबर की शाम 6 बजे तक लिए जा सकेंगे.
- मौसम विभाग के अनुसार, इस सप्ताह यूपी में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. पहाड़ों पर हुई बर्फबारी और बारिश ने यूपी के मौसम पर भी खासा असर डाला है. दो दिनों से छाए बादलों की वजह से तापमान में भारी गिरावट आई है. प्रदेश का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस है. वहीं मुजफ्फरनगर जिले का तापमान 2 डिग्री नीचे गिर गया. सर्दी के सितम की वजह से लोगों का घरों से बाहर तक निकलना मुश्किल हो रहा है. कड़कड़ाने वाली ठंड की वजह से रैन बसेरों में आने वाले शरणार्थियों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है.
- उत्तरप्रदेश के महोबा कोतवाली इलाके से एक शर्मनाक घटना सामने आयी है. जहां दो माह पूर्व नौकरी का झांसा देकर किशोरी से गैंगरेप की वारदात के मामले में तत्कालीन दरोगा पर पीड़िता के कपड़े उतारकर दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. फिलहाल डीआईजी झांसी द्वारा पीड़िता को पुलिस अभिरक्षा में भेजकर मेडिकल करवाया गया है और इस पूरे मामले में कार्रवाई के लिए एसपी को निर्देश दिया गया है.
इस खबर को वीडियो के रूप में देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें…
Grameen News के खबरों को Video रूप मे देखने के लिए ग्रामीण न्यूज़ के YouTube Channel को Subscribe करना ना भूले ::
https://www.youtube.com/
Kisan और खेती से जुड़ी हर खबर देखने के लिए Green TV India को Subscribe करना ना भूले ::
https://www.youtube.com/user/
Green TV India की Website Visit करें :: http://www.greentvindia.