October 1, 2023

Grameen News

True Voice Of Rural India

Uttar Pradesh Bulletin 2nd february 2019- अब 50 लाख छतों पर फहराएगी झंडा BJP

Uttar Pradesh Bulletin 2nd february 2019
Sharing is Caring!

Uttar Pradesh Bulletin 2nd february 2019-

1. शुक्रवार को पेश केंद्र सरकार के अंतरिम बजट के आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2019 से 20 में केंद्रीय करों से प्रदेश के खजाने में एक लाख 51 हजार करोड़ रुपये आया। पिछले वर्ष के मुकाबले यह धनराशि करीब 15 हजार करोड़ रुपये अधिक है। माना जा रहा है कि, पिछली बार से ज्यादा धनराशि इसलिए दी गई क्योंकि लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र यूपी खासा अहम है।

2. लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की 80 में से 74 सीटें जीतने का लक्ष्य लेकर उतरी भारतीय जनता पार्टी ने कार्यक्रमों के जरिए आंधी लाने की तैयारी में है. लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले पूरे प्रदेश को बीजेपी के झंडे और नारों से हर राज्य को हिला देने की तैयारी है. बीजेपी 50 लाख कार्यकर्ताओं के घरों पर झंडा फहराएगी. इसके साथ ही दीवारों पर ‘मेरा परिवार, भाजपा परिवार’ का स्टीकर भी लगाएगी.

3. उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने एक बार फिर अपने सहयोगी भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि‘ भाजपा देश में साम्प्रदायिक दंगे करा सकती है’. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले राजभर का यह बयान बीजेपी के लिए असहज स्थिति पैदा करने वाला है. एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए ओम प्रकाश राजभर ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने अमेरिका की एक कथित खुफिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि भाजपा भारत में दंगे करा सकती है. राजभर यहीं नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा, ‘आगामी 21 फरवरी को साधु राम मंदिर के नाम पर चिमटा बांटेंगे और भाजपा दंगा करायेगी. भाजपा के लोग वोट के लिये कुछ भी करा सकते हैं’।

4. उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले से सटे टप्पल क्षेत्र के किसान दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास का घेराव करने पहुंचे हैं, इससे चलते दिल्ली में जगह-जगह जाम का नजारा देखने को मिल रहा है। किसान दिल्ली में प्रवेश को लेकर अड़े हैं। ऐसे में शनिवार को भी डीएनडी पर लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। शनिवार को भी किसान पीएम आवास के घेराव की कोशिश कर रहें हैं.. ऐसे में दिल्ली के विभिन्न इलाकों में जाम लगा हुआ है।

5. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में आरएसएस कार्यकर्ता से मारपीट का आरोप लगने के बाद पांच पुलिसवालों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिसवालों पर आरोप है कि शिकायतकर्ता आरएसएस कार्यकर्ता जब हिरासत में लिए गए अपने बेटे से मिलने थाने गए थे तब पुलिस ने उनके साथ मारपीट की। आरोप लगने के बाद आगरा के एसएसपी आकाश कुलहरि ने तुरंत पांचों आरोपी पुलिसवालों को निलंबित कर दिया।

 

Grameen News के खबरों को Video रूप मे देखने के लिए ग्रामीण न्यूज़ के YouTube Channel को Subscribe करना ना भूले  ::

https://www.youtube.com/channel/UCPoP0VzRh0g50ZqDMGqv7OQ

Kisan और खेती से जुड़ी हर खबर देखने के लिए Green TV India को Subscribe करना ना भूले ::

https://www.youtube.com/user/Greentvindia1

Green TV India की Website Visit करें :: http://www.greentvindia.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © Rural News Network Pvt Ltd | Newsphere by AF themes.