October 2, 2023

Grameen News

True Voice Of Rural India

Kisan Bulletin 24th Sep- लाल भिंडी से किसान होंगे मालामाल

Kisan Bulletin 24th Sep
Sharing is Caring!

Kisan Bulletin 24th Sep-

  1. पिछले 23 सालों से भिंडी की नई किस्म को तैयार करने में लगे भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिक की मेहनत आखिरकार रंग लाई है। आपको बता दें कि, इन वैज्ञानिकों ने भिंडी की नई किस्म को तैयार किया है। इस नई किस्म की भिंडी का नाम काशी लालिमा है। जिसकी खास बात ये है कि, ये हरे नहीं बल्कि लाल रंग की भिंडी है। और साथ ही, इसमें भरपूर मात्रा में एंटी ऑक्सीडेंट, आयरन और कैल्शियम सहित अन्य पोषक तत्व उपलब्ध हैं। आपको बता दें कि, अभी तक भारत लाल रंग की भिंडी दूसरे देशों से आयात करता हैं। मगर अब इस किस्म के आने के बाद से हमारे देश में भी लाल भिंडी का उत्पादन करना मुमकिन हो पाएगा। इससे देश के किसानों को भी काफी फायदा होने की उम्मीद है क्योंकि, बाजार में इस भिंडी की कीमत 200 रुपए किलो है। भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान के इन वैज्ञानिकों की मानें तो इसी साल दिसंबर से लाल भिंडी का बीज किसानों के लिए संस्थान में उपलब्ध करा दिया जाएगा।
  2. देश के प्याज उत्पादक राज्यों में बारिश और बाढ़ के चलते देशभर में प्याज की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं। आपको बता दें कि, बीत सोमवार को दिल्ली की आजादपुर मंडी में प्याज के थोक दाम 40 रूपये से बढ़कर 45 रूपये किलो हो गए हैं, जबकि, खुदरा में अभी यही प्याज 60 से 70 रूपये किलों तक पहुंच गया हैं। तो वहीं ऐसा माना जा रहा है कि, अक्टूबर के आखिर में रबी प्याज की दैनिक आवक बढ़ने पर प्याज की कीमतों में गिरावट आएगी। तो वहीं गुजरात और मध्य प्रदेश में बारिश से प्याज की फसल को काफी नुकसान हुआ है। हालांकि इन राज्यों में मौसम अब साफ होने लगा है, ऐसे में नई फसल की आवक अक्टूबर के अंत और नवंबर में ही बढ़ेगी, उसके बाद ही कीमतों में मंदा आने की उम्मीद है।
  3. कहते हैं किस्मत उन्हीं की चमकती है जो कर्म में विश्वास रखते हैं, ठीक इसी तरह सांचौर के उपखण्ड क्षेत्र के गांव पमाना में रहने वाले उदाराम बाबराराम की किस्मत इन दिनों बदल गई है, जिसकी जानकारी देते हुए कृषि सलाहकार अरविंद सुथार ने बताया कि उदाराम सामान्य परिवार से आते हैं वो पशुपालन के साथ-साथ खेती करते हैं. इसके साथ ही बकरीपालन उना पुश्तैनी पेशा रहा है. जिसके चलते इन दिनों उदाराम चर्चा का विषय बन गये हैं. हालांकि इसकी वजह है इनकी घर आज से एक साल पहले जन्मा बकरी का बच्चा, जिसनें उदाराम की किस्तम बदल दी है. आपको बता दें की करीब एक साल पहले जन्मे इस बकरी के बच्चे के शरीर पर प्राकृतिक रूप से 786 नम्बर और चांद दिखाई देता है, जोकि मुस्मिल सुमदाय के लिए शुभ संकेत माना जाता है, यही वजह है कि इन दिनों दूर दराज से लोग इसको देखने आ रहे हैं, वहीं बाजार में भी इन दिनों इसकी काफी चर्चाऐं हो रही हैं, जहां इस बकरे की खरीद को लेकर आए दिन बोलियां लगाई जा रही हैं, वहीं इसकी कीमत 1 लाख को पार कर गई है.
  4. इन दिनों बिहार के मुजफ्फरपुर के मीनापुर प्रखंड में किसान मक्के व भिंडी के बीज के लिए कृषि विभाग के चक्कर लगा रहे हैं, हालांकि किसानों को बीज कब मिलेगा इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है, जिसके चलते इस समय यहां के किसान वैकल्पिक खेती तलाश रहे हैं.
  5. मध्य प्रदेश के श्योरपुर में किसानों की समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय किसान संगठन ने बीते दिन दो दिवसिय धरने की शुरुवात की, आपको बता दें की संगठन के जिलाध्यक्ष मूलचंद मीणा के नेतृत्व में चलने वाले इस धरना प्रर्दशन में आज किसान प्रशासन को ज्ञापन सौपेंगे जिसमें किसानों की मांगें शामिल होंगे, जिसके बाद धरना खत्म किया जाएगा।

 

खेती-बाड़ी से जुड़ी सभी जानकारियों के लिए नीचे दिए लिंक को सब्सक्राइब करें-

https://www.youtube.com/user/Greentvindia1/videos

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © Rural News Network Pvt Ltd | Newsphere by AF themes.