October 2, 2023

Grameen News

True Voice Of Rural India

Kisan Bulletin 18th July 2019-मछली पालन में मिलेगी 90% अनुदान

Kisan Bulletin 18th July 2019

Kisan Bulletin 18th July 2019-मछली पालन में मिलेगी 90% अनुदान

Sharing is Caring!

Kisan Bulletin 18th July 2019-

  1. हमारे देश की शादियों में बारात में आए हर व्यक्ति को कुछ ना कुछ तोहफे में देने की एक प्रथा हैं, जबकि, आमतौर पर ये तोहफा चांदी या सोने का सिक्का, बर्तन , कपड़े या और कोई महंगी चीज होती है.. लेकिन महाराष्ट्र के जलगांव जिले की चोपड़ा तहसील के एक गांव में एक किसान ने अपने बेटे की शादी में बारातियों को तोहफे में जो दिया वो सबको हैरान कर देने वाला था.. दरअसल, इस किसान ने सभी बारातियों को तोहफे में नीम के पौधे दिए.. तो वहीं पौधे को सुरक्षित ले जाने के लिए कपड़े की थैली दी जिस पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश लिखा हुआ था. किसान ने कुल 1000 नीम के पौधे तोहफे में दिए और तमाम बारातियों से खास गुज़ारिश की कि वो इन पौधों को अपने यहां लगाएं और इनकी देखभाल भी करें.. हालांकि, ऐसा करने के पीछे किसान की वजह खेती-किसानी को बचाना है.. दरअसल, किसान का कहना है कि, पर्यावरण बचेगा तो खेती बचेगी और खेती बचेगी तो ही किसान बचेगा.. इतना ही नहीं, इस मौके पर गुरुदास वाघ ने तमाम बारातियों और कन्या पक्ष के लोगों को भी पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में समझाया. किसान गुरुदास वाघ ने बताया कि दिनों दिन पेड़े कटने से पर्यावरण गड़बड़ा रहा है और इसी के चलते ऋतु चक्र में असंतुलन पैदा हो रहा है. किसान ने पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि पर्यावरण की रक्षा नहीं की गई तो मानव जाति के लिए बहुत मुश्किल खड़ी हो जाएगी. किसान ने जो मिसाल कायम की है उसकी सब जगह जमकर तारीफ हो रही है..
  2. बीते बुधवार को लोकसभा में समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव ने देश में किसानों की बदहाली का मुद्दा उठाते हुए सरकार से सवाल किया कि अभी सारे धंधे फायदे में हैं, लेकिन किसान घाटे में है, 65 प्रतिशत किसान गरीबी रेखा से नीचे है.. क्या केंद्र सरकार यह भूल गयी है.. इसी के साथ उन्होंने कहा कि, किसान आज भी सबसे ज्यादा गरीब है. यदि वे लोग (कृषि कार्यों में) अपने परिवार की भी मेहनत जोड़ दें तो किसान जितना घाटे में है, उतना घाटे में कोई नहीं है। खेती किसानी के अलावा बाकी सभी धंधे फायदे में जा रहे है, मगर किसान अभी भी घाटे में है। हालांकि, आपको बता दें कि, इसका जवाब देते हुए ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, मैंने बिल्कुल ऐसा नहीं कहा कि पूरा किसान खुशहाल हो गया है. बल्कि, किसानों की चेहरे पर लाली आये. उन्होंने कहा कि 6,000 रुपये की राशि दिये जाने से निश्चित रूप से किसानों की आय बढ़ी है. सपा सांसद ने कहा कि यदि किसी किसान परिवार में पांच सदस्य हैं और उनकी मेहनत को 365 दिनों में बांट कर देखा जाये तो मजदूरी बहुत कम पड़ती है. उन्होंने किसानों के लिए शुरू की गयी विभिन्न योजनाओं को गिनाते हुए कहा, किसानों के फायदे को बढ़ाने के लिए कोशिशें  जारी है. वहीं, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने दावा किया कि हिंदुस्तान में रोजाना 36 किसान आत्महत्या कर रहे हैं. कृषि सिंचाई क्षेत्र में कमी आ रही है. बागवानी में कमी आ रही है.
  3. बिहार राज्य में सरकारी तालाब और जलकर बंदोबस्ती की पूरी प्रक्रिया एक समान होगी जिससे यहां के मछुआरों को काफी फायदा मिलने की उम्मीद है। दरअसल बिहार के पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार मत्स्य जलकर प्रबंधन की नियामावली 2019 को तैयार किया गया है. सरकार मछुआरों और एससी एसटी को मछलीपालन के लिए कुल 90 प्रतिशत अनुदान देने जा रही है। कोई भी नये तालाब के निर्माण पर अनुदान भी ले सकते है.. यहां पर बोरिंग की इकाई लागत 50 हजार रूपये में 45,000 अनुदान मिलेगा. पंपसेट की लागत इकाई 25 हजार में 22.50 हजार रूपए अनुदान ले सकते है.. आपको बता दें कि, यहां के सचिव ने कहा है कि साल 2019-20 में राज्य योजना से मछुआ सहयोग समितियों के सदस्यों के लिए सामूहिक जीवन दुर्घटना बीमा के तहत 172.77 लाख रूपए का प्रवाधान किया गया है.. यहां पर पीएम सुरक्षा बीमा योजना, आक्समिक पॉलिसी, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना का प्रस्ताव किया गया है..आपको बता दें कि, अभी तक मात्र एक लाख मछुआरा ही डाटा सरकार को उपलब्ध है… उन्होंने प्रखंड स्तरीय मत्स्यजीवी सहयोग समिति समेत अन्य अधिकारी थे।
  4. पंजाब के गुरदासपुर के कोहलियां गांव में आज सुबह कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या कर ली.. जानकारी के अनुसार, 63 साल की किसान तरलोक सिंह पर करीब साढे 5 लाख रूपये का कर्ज था.. जिसके चलते कुछ दिनों पहले ही किसान ने अपनी जमीन बेचकर इस कर्ज को चुकाने का प्रयास किया। लेकिन इसके बाद भी किसान पर 3 लाख रूपये का कर्ज बाकी रह गया और ऊपर से बीते दिनों में किसान की कई फसलें खराब होने से भी काफी परेशान था, जिसके चलते आज सुबह तरलोक सिंह ने आत्महत्या कर ली..

Kisan और खेती से जुड़ी हर खबर देखने के लिए Green TV India को Subscribe करना ना भूले ::

https://www.youtube.com/user/Greentvindia1

Green TV India की Website Visit करें :: http://www.greentvindia.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © Rural News Network Pvt Ltd | Newsphere by AF themes.