किसान बुलेटिन 21 दिंसबर 2018: अमरोहा में किसान कर रहे नर्सरी का कारोबार
किसान बुलेटिन 21 दिसंबर 2018 में आज की बड़ी खबरें-
- अमरोहा के दर्जनभर गाँवों के किसान परंपरागत खेती छोड़ नर्सरी का कारोबार कर रहे हैं। नर्सरी के करोबार से क्षेत्र के करीब तीन हजार ग्रामीणों को रोजगार मिल रहा है, जिससे पलायन रुक गया है। लोगों को गांव में ही साल भर रोजगार मुहैया हो रहा है। एक हजार नर्सरी में विकसित पौधे एनसीआर समेत कई राज्यों में सप्लाई हो रहे हैं।
- बागपत के गन्ना किसान पेमेंट नहीं हो पाने के कारण रैली का विरोध कर सकते हैं। आरएलडी गन्ना किसानों के समर्थन में मोदी शुगर मिल गेट पर महापंचायत का एलान कर चुकी है व भारतीय किसान संघ का एक खेमा उस रैली में शामिल न होने की घोषणा कर चुका है। बीकेयू का दूसरा खेमा भी महापंचायत में शामिल होने की तैयारी में है।
- महाराष्ट्र सरकार ने गुरुवार को प्याज किसानों को 150 करोड़ रुपये की राहत देने की घोषणा की है। राज्य मंत्रिमंडल ने यह फैसला किया है। देश के प्रमुख प्याज उत्पादक राज्य महाराष्ट्र में किसानों को प्याज की ताजा फसल के लिए सिर्फ 1.50 रुपये प्रति किलोग्राम का दाम मिलने की खबरों के बीच सरकार ने यह कदम उठाया है।
- भोपाल जिले भर में किसान कहीं 15 दिन तो कहीं 20 दिन से यूरिया के लिए परेशान हो रहे हैं। शहर में तीसरे दिन गुरुवार को भी लाइन में लगे किसानों को जब यूरिया नहीं मिला वे भड़क गए। मार्कफेड गोडाउन के सामने से एनएच-146 पर करीब पांच सौ किसान जमा हो गए और सुबह करीब 10.45 बजे चक्काजाम कर दिया।
- जयपुर में नई सरकार के अस्तित्व में आने के साथ ही किसानों के कर्ज माफी की खुशी बांसवाड़ा स्थित जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में भी दिखाई पड़ी। यहां एकत्र कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार करते हुए जमकर आतिशबाजी की। यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष नटवर तेली ने बताया,राज्य के किसानों का सहकारी बैंकों का सारा बकाया कर्ज माफ होगा।
Grameen News के खबरों को Video रूप मे देखने के लिए ग्रामीण न्यूज़ के YouTube Channel को Subscribe करना ना भूले ::
https://www.youtube.com/
Kisan और खेती से जुड़ी हर खबर देखने के लिए Green TV India को Subscribe करना ना भूले ::
https://www.youtube.com/user/
Green TV India की Website Visit करें :: http://www.greentvindia.