किसान बुलेटिन 21 जनवरी 2019: खाद्य पानी न मिलने से परेशान किसान

किसान बुलेटिन 21 जनवरी 2019: खाद्य पानी न मिलने से परेशान किसान
किसान बुलेटिन 21 जनवरी 2019, आज की बड़ी खबरें-
- बिहटा-मनेर प्रखंड को सूखाग्रस्त घोषित करने की लड़ाई और भू-अर्जन के बाद उत्पन्न समस्याओं का हल निकालने की मांग को लेकर इस इलाके के किसानों ने कमर कस ली है। बिहटा प्रखंड मुख्यालय पर 23 जनवरी को और मनेर प्रखंड मुख्यालय पर 28 जनवरी को दोनों प्रखंडों के किसान महाधरना देंगे। किसानों ने एक-मुट्ठी अनाज देकर सरकार से आर-पार की इस लड़ाई में अपनी भागीदारी निभाने की सहमति दी है।
- मध्यप्रदेश सरकार की जय किसान ऋण माफी योजना के तहत ग्राम पंचायतों में कर्ज माफी की सूची बनाई गई। इसके बाद किसानों ने आवेदन फॉर्म भरे। इस दौरान पंचायतों में किसानों की भीड़ लगी रही। किसानों ने बताया कि, बैंकों से कर्ज माफी की सूची आने के बाद उन्होंने आवेदन जमा कराए हैं।
- राजस्थान सरकार ने सूखा प्रभावित जिलों के किसानों को कृषि अनुदान के लिए 1325 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि नौ जिलों के प्रभावित किसानों को कृषि आदान-अनुदान शीघ्र वितरित किया जाए। उन्होंने कहा कि नौ जिलों की 58 तहसीलों के 5,555 गांवों के 16.94 लाख किसान प्रभावित हैं। इन किसानों के खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए सीधे ही कृषि आदान-अनुदान जमा कराया जाए।
- धान की कटाई के बाद गेहूं की बुआई लगभग हो चुकी है। अधिकांश जगहों पर पहली सिंचाई होने के बाद अब खाद की किसानों को सख्त जरूरत है, लेकिन समितियों पर इन दिनों न तो प्रर्याप्त खाद है और न ही नहरों में पानी है। समितियों पर खाद नहीं मिलने से किसानों को बाजार से महंगे दामों पर यूरिया खरीदना पड़ रहा है। वहीं नहरों में पानी नहीं होने से किसान सिंचाई के लिए परेशान हैं। कुछ ऐसे इलाके हैं, जहां पानी से गेहूं की फसल बर्बाद हो रही है तो कई इलाकों में पानी के अभाव में खराब होने की कगार पर है।
- कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल गांधी 8 फरवरी को मध्यप्रदेश के भोपाल के जंबूरी मैदान पर किसान आमसभा को संबोधित करेंगे. वैसे इसे 2019 के लोकसभा चुनावों की तैयारी का आगाज भी कहा जा रहा है. विधानसभा चुनावों में किसानों की कर्ज माफी के मुद्दे पर कांग्रेस राज्य में 113 सीटों के साथ सरकार बनाने में सफल रही. कुछ ऐसा ही प्रयोग वो लोकसभा चुनावों में भी करना चाहती है।
Grameen News के खबरों को Video रूप मे देखने के लिए ग्रामीण न्यूज़ के YouTube Channel को Subscribe करना ना भूले ::
https://www.youtube.com/
Kisan और खेती से जुड़ी हर खबर देखने के लिए Green TV India को Subscribe करना ना भूले ::
https://www.youtube.com/user/
Green TV India की Website Visit करें :: http://www.greentvindia.