Kisan Bulletin 27th Sep- ‘CHC-Farm Machinery App’ से खुशहाल होगा किसान

Kisan Bulletin 27th Sep
Kisan Bulletin 27th Sep-
- उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने जहां बिजली की दरों पर इजाफा किया था, उसके बाद से प्रदेश में सरकार को काफी अवहेलना झेलनी पड़ी थी, वहीं हाल ही में प्रदेश में बिजली की बढ़ी दरों के विरोध में भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के कार्यकर्ताओं ने मेरठ के PVVLM कार्यालय का घेराव करते हुए वहां जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. आपको बता दें की इस दौरान यूनियन सदस्यों ने ऊर्जा भवन परिसर में लाठी-डंडों के साथ प्रवेश किया और बढ़ी दरों को वापस लेने के प्रस्ताव क निरस्त करने की मांग योगी सरकार से की. इस दौरान भाकियू भानू गुट ने पश्चिम उप प्रदेश के अध्यक्ष राजीव अघाना ने कहा कि प्रदेश में चुनाव के समय में भारतीय जनता पार्टी ने संकल्प पत्र में बिजली की दरों में 50 फीसदी की कमी करने की बात कही थी. हालांकि इस दौरान पार्टी अपने ही वादे से मुकर गई है. यही वजह है की इस समय प्रदेश में हर वर्ग से लेकर किसानों को काफी परेशानी हो रही है. यही नहीं बढ़ी दरों से किसानों के लिए खेती करना मुश्किल हो जाएगा. इसके साथ उन्होंने कहा की इस समय खेती में घाटे को लेकर जहां किसान पहले का बकाया नहीं जमा कर पा रहा वहीं दरों को बढ़ा कर किसानों के लिए और परेशानियां खड़ी कर दी हैं. जाहिर है बढ़ी दरों से किसानों से लेकर हर वर्ग को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिसके उनकी जेब पर इसकी मार पड़ती है.
- हाल ही में केंद्रीय कृषि एंव किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों की सुविधा के लिए दो मोबाइल ऐप लॉन्च किए हैं, इनमें से एक मोबाइल ऐप ‘CHC-Farm Machinery’ के जरिए देशभर के किसान अब कृषि संबंधी मशीनों को किराए पर ले सकेंगे। यानि कि किसानों को बस घर बैठे इस मोबाइल ऐप अपनी जरूरत की मशीन सिलेक्ट करनी हैं, इसके लिए किसान को कहीं भी भटकने की जरूरत नहीं है। ये मशीनें किसानों को उनके दरवाजे पर ही उपलब्ध होंगी.. तो वहीं दूसरी कृषि किसान ऐप किसानों को उनके आस-पास के क्षेत्र में उच्च उपज वाली फसलों और बीजों के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की जानकारी प्रदान करेगा। इतना ही नहीं, ये ऐप किसानों की जियो टैगिंग करने और भू-बाड़ लगाने में भी मदद करेगा, साथ ही, किसानों को मौसम का पूर्वानुमान भी देगा.. ताकि, हर किसान अपने खेती के तरीकों को और बेहतर कर सकें। आपको बता दें कि, केंद्रिय कृषि मंत्री द्वारा लॉन्च किए गए इन दोनो ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डॉउनलोड कर सकते हैं।
- जहां देश में किसी हिस्से में मानूसन बेहतर रहा तो वहीं कहीं कहीं मानसून की बारिश ने किसानों की हजारों एकड़ की फसल चौपट कर दी, वहीं उत्तर प्रदेश के कासगंज में भी कुछ यही देखने क मिल रहा है. आपको बता दें की जहां पिछले साल खरीफ की फसल का उत्पादन उतना अच्छा नहीं था, वही मानसून पर निर्भर होकर, इस बार भी किसानों ने बड़े पैमाने पर खरीफ फसल लगाई गई थी. वहीं बीते साल की अपेक्षा इस साल यहां अच्छी बारिश होने के कारण किसानों के चेहरे पर खुशी दिखाई देने लगी है. जिसके चलते किसानों ने खरीफ फलस की पैदावार अच्छी होने का अनुमान लगाया है. गौरतलब है कि पिछले साल भरगैन सहित जिले भर में पिछली साल बारिश कम हुई थी, जिसके चलते खरीफ फसल का उत्पादन बड़े पैमाने पर नहीं हो सका था. जिसके चलते बीते साल किसानों को घाटा भी सहना पड़ा था. हालांकि इस साल अब तक मानसून यहां पर मेहरबान है, जिसके चलते किसानों की फसल लहलहा रही है. वहीं धान की फसल से इस बार पैदावार भी ज्यादा होने की उम्मीदें लगाई जा रही हैं. गौरतलब है कि, धान की पूरी फसल बारिश पर ही निर्भर करती है, मानसून ही तय कर देते है की धान की पैदावार इस साल कैसी रहने वाली है।
Kisan Bulletin 27th Sep को वीडियो रूप में देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-