राजनीतिक बुलेटिन 26 जनवरी 2019:लांस नायक नजीर वानी को मिला अशोक चक्र

राजनीतिक बुलेटिन 26 जनवरी 2019:लांस नायक नजीर वानी को मिला अशोक चक्र
राजनीतिक बुलेटिन 26 जनवरी 2019 में देश की राजनीति की आज की बड़ी खबरें-
- देश आज 70वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ध्वजारोहण किया. लांस नायक नजीर अहमद वानी को मरणोपरांत अशोक चक्र से नवाजा गया. इस बार की परेड में खास बात ये रही की इस गणतंत्र दिवस की परेड में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आजाद हिंद फौज के चार पूर्व सैनिकों ने हिस्सा लिया. इस सैनिकों को पहली बार परेड के दस्ते में शामिल किया गया.
- एक राष्ट्रीय सर्वेक्षण में ये बात सामने आई कि, देश के लोकप्रिय नेता के तौर पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि अभी भी बरकार है. एक राष्ट्रीय सर्वेक्षण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 53 प्रतिशत की रेटिंग के साथ देश के सबसे ज्यादा भरोसेमंद राजनेता बनकर उभरे हैं. जबकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दूसरे सबसे ज्यादा भरोसेमंद राजनेता हैं, लेकिन मोदी की तुलना में वो अभी भी काफी पीछे हैं. क्योंकि इस सर्वे में राहुल को 9 प्रतिशत की रेटिंग मिली है.
- सामान्य वर्ग में आर्थिक रूप से पिछड़े तबके के लिए नौकरियों और शिक्षा में दस फीसदी आरक्षण की व्यवस्था करने वाले केंद्र सरकार के फैसले पर रोक लगाने की याचिक पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने इस पर रोक लगाने से इंकार कर दिया. हालांकि चीफ जस्टिस रंजन गोगोई और जस्टिस संजीव खन्ना की खंडपीठ ने आर्थिक रूप से पिछड़े सामान्य वर्ग को आरक्षण देने का मार्ग प्रशस्त करने वाले संविधान (103वां संशोधन) अधिनियम, 2019 की वैधता को चुनौती देने वाली विभिन्न याचिकाओं पर केंद्र सरकार को नोटिस जारी करते हुए चार सप्ताह में जवाब मांगा है.
- प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 25 जनवरी को नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच ऐक्वा मेट्रो लाइन का उद्घाटन किया. यह मेट्रो रूट आम लोगों के लिए 26 जनवरी से खोला दिया जाएगा. 27 जनवरी से सुबह 6 बजे से रात 10 बजे इस लाइन की सुविधा ली जा सकती है. यह ऐक्वा लाइन मेट्रो का पहला फेज़ है, जो नोएडा सेक्टर 51 से ग्रेटर नोएडा के डेल्टा 1 तक जाएगा. दूसरा फेज़ नोएडा सेक्टर 71 से नॉलेज पार्क-5 तक जाएगा, जिसका काम 2021 तक पूरा होगा. फेज़ 1 रूट पर अगस्त 2018 से ट्रायल शुरू हो गया था.
- मध्यप्रदेश में सरकार तो बदल गई, हालांकि एक चीज है जो अभी तक नहीं बदली वो है स्वास्थ्य व्यवस्था. कहीं अस्पताल में मरीजों के हाथ में खाना परोस दिया जा रहा है तो कहीं कुत्ते मरीज़ों के बिस्तर पर आराम फरमा रहे हैं. मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजधानी भोपाल के अस्पताल में घूम घूमकर अव्यवस्था का जायज़ा ले रहे हैं. जिसके बाद ये तस्वीरें सामने आ रही हैं.
- राजस्थान में स्वाइन फ्लू के प्रकोप पर काबू पाने के लिए अब इसके संदिग्ध मामलों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ही टेमीफ्लू की खुराक दी जाएगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिकित्सकों के प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा, विभाग के आला अधिकारियों तथा पुणे स्थित नेशनल इन्स्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की टीम के साथ हालात की समीक्षा की और इस आशय के निर्देश दिए.
Grameen News के खबरों को Video रूप मे देखने के लिए ग्रामीण न्यूज़ के YouTube Channel को Subscribe करना ना भूले ::
https://www.youtube.com/
Kisan और खेती से जुड़ी हर खबर देखने के लिए Green TV India को Subscribe करना ना भूले ::
https://www.youtube.com/user/
Green TV India की Website Visit करें :: http://www.greentvindia.