यूपी बुलेटिन 24 जनवरी 2019- शक की बिनाह पर मौलवी के घर छापा

यूपी बुलेटिन 24 जनवरी 2019-
1. प्रदेश में इस समय मौसम ने करवट बदलते हुए लोगों के लिए परेशानियां खड़ी खर दी हैं. सुबह से ही यूपी के कई हिस्से में काली बादली और तेज हवा का प्रकोप रहा. जहां मेरठ में हुई 64एम एम बारिश लोगों के लिए परेशानी बन गई. वहीं पश्चिम उत्तर प्रदेश में ओलावृष्टि ने किसानों की फसलों को कॉफी नुकसान पहुंचाया है. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अभी आने वाले दो से तीन दिन इस तरह का मौसम रहने का अनुमान है. जिसके चलते प्रदेश में ठंड और बढ़ सकती है.
2. प्रदेश के गोंडा जिले के मेवातियान मोहल्ला निवासी मदरसे के एक मौलवी के घर बुधवार को एनआईए और एटीएस की टीम ने छापा मारा. संयुक्त टीम घंटों मौलवी का घर खंगालती रही. जिसके बाद टीम को कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मिले. जिन्हें लेकर दोनों टीमें लखनऊ के लिए रवाना हो गई. हालांकि इस दौरान दोनों ही टीमों के अधिकारी इस तलाशी पर बोलने से बचते रहे.
3. प्रदेश बुंदेलखंड के बांदा जिला मुख्यालय की नगर पालिका परिषद की अस्थाई गौशाला से छोड़े गए करीब 600 आवारा गौवंशों ने मंगलवार को किसानों की 500 बीघे से अधिक की रबी की फसल साफकर दी, और रौंदकर बर्बाद कर दी. बुंदेलखंड किसान यूनियन के अध्यक्ष विमल कुमार शर्मा ने बुधवार को बताया, “मुख्यमंत्री के आदेश पर बांदा शहर की नगर पालिका परिषद ने अलीगंज के सुअर बाड़ा औरहटेटी पुरवा के निर्माणाधीन स्लाटर हाउस में लगभग 1,000 आवारा गौवंश बंद किए थे. शनिवार को हटेटी पुरवा स्लाटर हाउस से गौवंश छोड़ दिए गए. वहां चारा-पानी का कोई प्रबंध न होने से पशु दम तोड़रहे थे.”
4. शामली चीनी मिल के खिलाफ आरसी जारी और अध्यासी समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद भी किसानों के तेवर नरम नहीं पड़े हैं. मिल परिसर में किसानों ने आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया है. दो टूक कहा है कि संपूर्ण भुगतानहोने के बाद ही आंदोलन खत्म होगा. साथ ही जिला गन्ना अधिकारी अनिल कुमार भारती के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करने की मांग की. अपर जिलाधिकारी केबी ¨सह और जिला गन्ना अधिकारी किसानों से वार्ता को पहुंचे और धरना खत्म करने काअनुरोध किया, लेकिन किसानों ने स्पष्ट इन्कार कर दिया.
5. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रियंका को राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने के बाद प्रदेश भर में कांग्रेस कार्यायल के बाहर पार्टी कार्यकताओं का मजमा लग गया. राजधानी में हाथ में बैनर-पोस्टर लिए कार्यकताओं ने ”इंदिरा इज बैक” के नारेलगाए. साथ ही प्रियंका गांधी को महासचिव बनाने के लिए पोस्टर के माध्यम से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को शुक्रिया अदा किया. उधर, रायबरेली में कार्यकताओं ने अतिशबाजी कर अपनी खुशी जाहिर की.
Grameen News के खबरों को Video रूप मे देखने के लिए ग्रामीण न्यूज़ के YouTube Channel को Subscribe करना ना भूले ::
https://www.youtube.com/channel/UCPoP0VzRh0g50ZqDMGqv7OQ
Kisan और खेती से जुड़ी हर खबर देखने के लिए Green TV India को Subscribe करना ना भूले ::
https://www.youtube.com/user/Greentvindia1
Green TV India की Website Visit करें :: http://www.greentvindia.com/