छत्तीसगढ़ बुलेटिन 23 जनवरी 2019- किसान का ये बेटा हेलीकॉप्टर में लेकर जाएगा बारात

छत्तीसगढ़ बुलेटिन 23 जनवरी 2019-
- राज्य सरकार ने फिजूलखर्ची पर लगाम लगाने फिर एक बड़ा फैसला लिया है. फेलोशिप योजना के तहत की गई नियुक्तियां राज्य सरकार ने रद्द कर दिया है. छत्तीसगढ़ में पूर्ववर्ती सरकार ने मुख्यमंत्री कार्यालय से लेकर सचिवों के साथ और सभी 27 जिलों में कलेक्टरों के साथ 42 युवाओं को नियुक्त किया था. जिनकी फेलोशिप को छत्तीसगढ़ सरकार ने रद्द कर दिया है।
- छत्तीसगढ़ के कोरबा से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने आरकेटीसी और आशेक सेल्स के 10 ठिकनों में छापेमारी की है। ये दोनों संस्था सड़क निर्माण कार्य से संबंधित हैं बताया जा रहा है कि छापेमार कारईवाई कोरबा-रायगढ़ सहित पूरे प्रदेश में चल रही। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को टैक्स चोरी के संबंध में जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर छापेमार कार्रवाई की गई है ।
-
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सुप्रीमो अजीत जोगी की पार्टी में इस्तीफे का सिलसिला चल रहा है. एक के बाद एक कर दो बड़े पदाधिकारियों ने पार्टी का साथ छोड़ दिया है. पिछले दिनों पार्टी के संगठन महामंत्री अब्दुल हमीद हयात ने पार्टी को अलविदा कहा था. अब अजीत जोगी की पार्टी के प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष नुमान अकरम ने पार्टी का साथ छोड़ दिया है चर्चा है कि विधानसभा चुनाव के दौरान तवज्जो नहीं मिलने से नाराज नेता लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी छोड़ रहे हैं।
- छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र सीमा पर गढ़चिरौली जिले के कसनसूर गांव में नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में तीन ग्रामीणों की हत्या कर दी। मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने गांव में दहशत फैलाने के लिए तीनों ग्रामीणों की हत्या करके लाशों को सड़क पर फेंक दिया। फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है।
- कर्ज माफी के बाद छत्तीसगढ़ के किसान किस कदर खुश हैं इसका एक उदाहरण मुंगेली में देखने को मिला है, जहां एक किसान पुत्र अपने दादा के सपने को पूरा करने के लिए हेलीकॉप्टर से बारात जाने वाला है और हेली कॉप्टर से ही अपनी दुल्हनिया को लेकर वापस लौटेगा. छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिला स्थित छोटे से गांव घोरपुरा गांव के निवासी किसान पुत्र और मालगुजार धर्मराज सिंह का यह सपना था कि उसके इकलौते पोते अंकुश सिंह हेलीकॉप्टर से बारात जाए और हेलीकॉप्टर से ही दुल्हन लेकर आए. जिसके बाद दादा के इसी सपने को पूरा करने के लिए पोता अंकुश सिंह जो कि दूल्हा बनने जा रहा है उन्होंने पूरी तैयारी कर ली है।
Grameen News के खबरों को Video रूप मे देखने के लिए ग्रामीण न्यूज़ के YouTube Channel को Subscribe करना ना भूले ::
https://www.youtube.com/channel/UCPoP0VzRh0g50ZqDMGqv7OQ
Kisan और खेती से जुड़ी हर खबर देखने के लिए Green TV India को Subscribe करना ना भूले ::
https://www.youtube.com/user/Greentvindia1
Green TV India की Website Visit करें :: http://www.greentvindia.com/