उत्तर प्रदेश बुलेटिन 26 दिंसबर 2018: जीएसटी चोरी में 50 ट्रकों को किया जब्त

उत्तर प्रदेश बुलेटिन 26 दिंसबर 2018: जीएसटी चोरी में 50 ट्रकों को किया जब्त
उत्तर प्रदेश बुलेटिन 26 दिंसबर 2018 में प्रदेश की बड़ी खबरें-
- रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी बिहार के बाद उत्तर प्रदेश के चुनावी अखाड़े में उतरने की तैयारी कर रही है. जानकारी के मुताबिक लोजपा उत्तर प्रदेश में दो से तीन सीटों पर दावेदारी ठोंक सकती है.राजनीतिक गलियारों में चल रही चर्चाओं के मुताबिक उत्तर प्रदेश में पार्टी की कमान चिराग पासवान की तैयारी की जा रही है. इसके लिए पार्टी ने चुनावी गणित लगाना शुरू कर दिया है. जिला स्तर तक पहुंच बनाने की तैयारी की जा रही है.
- केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के घटक अपना दल-सोनेलाल (अनुप्रिया गुट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के नेतृत्व के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि न केवल अपना दल बल्कि भाजपा के भी कई विधायक, सांसद और मंत्री प्रदेश शासन से नाराज हैं.
- उप्र कैबिनेट ने 2019-20 के लिए नई आबकारी नीति को मंजूरी दे दी. सरकार ने दावा किया है कि आबकारी विभाग में राजस्व हानियों पर रोक लगा दी गई है और कठिनाइयों के निराकरण और नीति में स्थायित्व के लिए नए प्रावधान किये गए हैं. राज्य सरकार के प्रवक्ता व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि पिछली सरकारों में प्रति वर्ष पांच हजार करोड़ रुपये की राजस्व हानि हो रही थी.
- उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक और प्रतिमा लगाए जाने की घोषणा की है. हालांकि इस बार उसने किसी हिंदू भगवान की नहीं बल्कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा लगाने की बात कही है. पीटीआई की खबर के मुताबिक योगी सरकार उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित लोकभवन में अटल बिहारी वाजपेयी की 21 मीटर ऊंची प्रतिमा लगाएगी. योगी आदित्यनाथ ने आज वाजपेयी की 95वीं जयंती के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में यह घोषणा की.
- बोगस फर्मों एवं फर्जी दस्तावेजों के जरिये 150 करोड़ रुपये से अधिक के जीएसटी चोरी के मामले में छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले सहित सरगुजा संभाग के करीब 50 आयरन लोड ट्रकों को उत्तर प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों ने जब्त कर लिया है. परेशान ट्रक मालिकों ने स्वयं को निर्दोष बताते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट में वाद दायर किया है, जिसकी सुनवाई तीन जनवरी को होगी.
- प्रदेश में मेडिकल क्षेत्र के विभिन्न विभागों में कैरियर तलाश रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने पैरामेडिकल और नर्सिंग स्टाफ के लिए देशभर में 1488 रिक्त स्थानों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. इनमें उत्तर प्रदेश के लिए 224 पद हैं, वहीं उत्तराखंड के लिए 3 पद हैं. पैरामेडिकल व नर्सिंग स्टाफ बनने की महत्वाकांक्षा रखने वाले उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं.
Grameen News के खबरों को Video रूप मे देखने के लिए ग्रामीण न्यूज़ के YouTube Channel को Subscribe करना ना भूले ::
https://www.youtube.com/
Kisan और खेती से जुड़ी हर खबर देखने के लिए Green TV India को Subscribe करना ना भूले ::
https://www.youtube.com/user/
Green TV India की Website Visit करें :: http://www.greentvindia.