उत्तर प्रदेश बुलेटिन 21 दिंसबर 2018: बुलंदशहर हिंसा का मुख्य कारण थी 21 गायों की मौत..?

उत्तर प्रदेश बुलेटिन 21 दिंसबर 2018: बुलंदशहर हिंसा का मुख्य कारण थी 21 गायों की मौत..?
उत्तर प्रदेश बुलेटिन 21 दिंसबर 2018 में आज की बड़ी खबरें-
- प्रदेश विधान मंडल के दोनों सदनों में बीते गुरुवार को पांच विधेयक पारित हुये. इनमें उत्तर प्रदेश विनियोग 2018-2019 का द्वितीय अनुपूरक विधेयक, अटल बिहारी बाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय विधेयक, उत्तर प्रदेश माल और सेवा कर संशोधन विधेयक, उत्तर प्रदेश शीरा नियंत्रण विधेयक, और उत्तर प्रदेश जल संभरण तथा सीवर व्यवस्था विधेयक, हैं. चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन ने अटल बिहारी चिकित्सा विश्वविद्यालय उप्र विधेयक, 2018 पेश किया.
- प्रदेश के बदायूं में बदमाशों का खौंफ बढ़ता जा रहा है. क्योंकि बेखौंफ बदमाशों ने इस बार यूपी पुलिस को निशाना बनाया है. बाइक सवार बदमाशों नेगस्त के दौरान होमगार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के दौरान होमगार्ड गस्त पर था. इसी दौरान शक होने पर होमगार्ड ने बाइक सवारों को रोकने की कोशिश की. इस पर दो बाइक सवार चार बदमाशों ने उसपर फायरिंग कर दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
- घर के फर्नीचर और अन्य सजाने-संवारने का सामान बनाने वाली स्वीडन की दिग्गज कंपनी, आइकिया ने आने वाले दिनों में प्रदेश में 5,000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनाई है. जिसके जरिये कंपनी राज्य में बड़े और छोटे आकार के दुकान खोलेगी. जिसके चलते पूरे प्रदेश में लगभग 8 हजार रोजगार के अवसर बनेंगे.
- उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर में हुई हिंसा को लेकर कई पूर्व नौकरशाहों ने एक खुला पत्र लिखा था. जिसके बाद अनूपशहर से बीजेपी विधायक संजय शर्मा ने भी 83 पूर्व नौकरशाहों के नाम खुला पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में लिखा कि आपको सिर्फ दो मौतें दिखाई दे रही हैं. एक सुमित और दूसरी कर्तव्यनिष्ठपुलिस अधिकारी की. लेकिन 21 गायों की मौत दिखाई नहीं दे रही है. यदि गौकशी नहीं हुई होती तो यह घटना भी नहीं हुई होती.
- प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में नौ साल की बच्ची से दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को गरिफ्तार कर लिया है जबकि बच्ची को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है.
- प्रदेश के गाजीपुर जिले के जमानियां क्षेत्र स्थित एक गांव में कुछ अराजक तत्वों द्वारा भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा खंडित किए जाने से लोग आक्रोशित हो गए और सड़क पर चक्काजाम कर दिया. जिसके चलते नेशनल हाइवे पर काफी देर तक बाधित रहा. जिसके चलता हाइवे पर लंबा जाम लग गया. हालांकि एसडीएम के आश्वासन के बाद सब कुछ सामान्य कर दिया.
इन खबरों को वीडियो रूप में देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-
Grameen News के खबरों को Video रूप मे देखने के लिए ग्रामीण न्यूज़ के YouTube Channel को Subscribe करना ना भूले ::
https://www.youtube.com/
Kisan और खेती से जुड़ी हर खबर देखने के लिए Green TV India को Subscribe करना ना भूले ::
https://www.youtube.com/user/
Green TV India की Website Visit करें :: http://www.greentvindia.