कुछ अलग कर, कुछ कर दिखा, बिखरे हुए हालात पर…एक कविता किसानों की हकीकत पर

कुछ अलग कर, कुछ कर दिखा, बिखरे हुए हालात पर...एक कविता किसानों की हकीकत पर
आज किसान दिवस है, सरकारों से लेकर हर वर्ग किसानों की बात कर रहा है. हालांकि असल हकीकत में कोई भी ना तो किसानों की बात करना चाहता है ना ही किसानों की तरह जीवन जीना चाहता है. यही वजह है कि, आज किसान देश की ऐसी कमजोर नब्ज़ बन गया है कि वो खुद इससे ना तो ऊबर पा रहा है और ना ही उससे कोई ऊबरने दे रहा है. किसान दिवस पर एक कविता…..
कुछ अलग कर, कुछ कर दिखा
बिखरे हुए हालात पर
तू भीग जा…तू सिमट जा….तू तपता रह
तू बाग में, तू खेत में, तू हर जगह
बस लुटता रह, कुछ सुनता रह
कुछ अलग कर, कुछ कर दिखा….बिखरे हुए हालात पर
कुछ बोला ना, कुछ मांग ना
तेरी मांग को सुनना नहीं
बस फसल लगा और अन्न उगा
और लाकर बेच बाजार में
कौड़ी के भाव खरीदूंगा मैं, तुझे बेचना है बेच दे….
गर, नहीं बिका तो भी क्या..?
तू रखकर उसे करेगा क्या..?
कुछ अलग कर कुछ कर दिखा….बिखरे हुए हालात पर
एक खबर थी, तेरे लोन पर
सरकार करेगी मांफ अब
तारीख है, और कब होगी ये
कर्जमाफी तो मालूम नहीं
सरकार बन गई…बात बन गई
सुध कहां अब किसान की
फिर लोन ले, तू खेती कर
और नुकसान खुद तू संभाल ले
कुछ अलग कर, तू खेती कर…बिखरे हुए हालात पर
अच्छा सुन, तेरे नाम में पहचान है
सब कह रहे तुझे किसान है…
तेरे खेत में उगते हैं सपने, तेरे खेत से ही पहचान है
कितनी ऊंची उड़ान में उड़ने की कोशिश, तू भले पुरजोर करले
मगर, तू भीगेगा, तू सिमटेगा, तू ठिठुरेगा हर राह पर
नुकसान तुझे जब भी कचोटे, मरहम लगा तू खेती कर
गर, ना सिमट पाये जब बिखरे ख्वाब तेरे..ऋण में जब तू डूब जाये
अपनी आत्मा को शांति दे….जिसे आत्महत्या हम नाम दे….
वाकई कहीं ना कहीं किसान आज भी इतना मजबूर है कि, आत्महत्या जैसे विकल्प तलाशता है. जहां एक तरफ सरकारें बिना किसानों के मांग के सत्ता में आने के लिए कर्जमाफी की बात करती हैं. वहीं दूसरी तरफ खादों रासायनिक पदार्थों की कीमतों में ईजाफा कर देती हैं. देश में चाहे जो सरकार हो….किसानों को लुभाने में सबसे आगे है. हालांकि असल में किसानों के लिए काम करने के मामले में सबसे पीछे.
Grameen News के खबरों को Video रूप मे देखने के लिए ग्रामीण न्यूज़ के YouTube Channel को Subscribe करना ना भूले ::
https://www.youtube.com/
Kisan और खेती से जुड़ी हर खबर देखने के लिए Green TV India को Subscribe करना ना भूले ::
https://www.youtube.com/user/
Green TV India की Website Visit करें :: http://www.greentvindia.