शाहरूख के फैन्स ने ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब

पुलवामा आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गुस्सा हैं तो साथ ही उन शहीद जवानों के घर वालों के लिए चिंता हैं… हर कोई उनकी मदद के लिए आगे आ रहा हैं… शहीद हुए जवानों के परिवारवालों की बॉलीवुड सितारों ने मदद की है इसमें अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, सलमान खान और कैलाश खेर जैसे बड़े सितारों ने करोड़ों रुपए दान में दे दिए…. वहीं बात करें शाहरुख खान की तो इसी बात से सोशल मीडिया पर ट्रोल होते दिख रहें हैं…शाहरुख खान को लेकर सोशल मीडिया पर एक ऐसी खबर आई जिसे सुनने के बाद हर देशवासी हैरान रह गया और उनके फैस भी इस खबर को लेकर परेशान हो रहे हैं…. खबर कुछ इस तरह हैं की शाहरुख खान ने पाकिस्तान के गैस ट्रैजिडी पीड़ितों को 45 करोड़ रुपये दान में दिए हैं…. इस खबर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है… उनके फैंस को समझ नही आ रहा की वो इस खबर पर कैसे रिएक्ट करें…
बता दे की शाहरुख के फैंस को कुछ रिएक्ट करने की जरुरत नही हैं… दरअसल, ये न्यूज पूरी तरह से फेक है ।खबरों की मानें तो शाहरुख खान को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है । ये खबर वायरल होते ही शाहरुख खान के फैंस उनके बचाव में आ गए । उन्होंने जोरदार तरीके से उन लोगों की आलोचना की जो शाहरुख के बारे में अफवाहें फैला रहे थे। फैंस ने बताया कि SRK ने भारत को सिर्फ गौरवान्वित किया है। उन्होंने नाम से हैशटैग शुरू किया।
आईए आपको शाहरुख के फैंस के कुछ ट्वीट्स दिखा देते हैं…
एक यूजर ने लिखा, ‘शाहरुख जब भी कुछ दान करते हैं तो वो गुपचुप तरीके से करते हैं ।’इस मामले पर ‘शाहिद’, ‘सिटीलाइट्स’ जैसी फिल्में बना चुके फिल्ममेकर हंसल मेहता ने भी शाहरुख खान का सपोर्ट किया है । उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर शाहरुख का बचाव किया है। उन्होंने भी फैंस से गलत न्यूज ना फैलाने की गुजारिश की ।बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब शाहरुख ऐसी खबरों को लेकर चर्चा में आए हों या उनकी देशभक्ति पर सवाल उठे हों। इससे पहले भी कई बार अलग-अलग लोगों, संगठनों, नेताओं ने उनके धर्म और देश के प्रति उनके प्यार पर सवाल उठाए हैं।
Grameen News के खबरों को Video रूप मे देखने के लिए ग्रामीण न्यूज़ के YouTube Channel को Subscribe करना ना भूले ::
https://www.youtube.com/channel/UCPoP0VzRh0g50ZqDMGqv7OQ
Kisan और खेती से जुड़ी हर खबर देखने के लिए Green TV India को Subscribe करना ना भूले ::
https://www.youtube.com/user/Greentvindia1
Green TV India की Website Visit करें :: http://www.greentvindia.com/