बिहार ले जाई जा रही थी 23 लाख की शराब, पुलिस के हत्थे चढ़े

बिहार ले जाई जा रही थी 23 लाख की शराब, पुलिस के हत्थे चढ़े
उत्तर प्रदेश सरकार में जहां एक तरफ सरकार से लेकर प्रशासन तक हमेशा ये दावा करते आए हैं कि, प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था से लेकर हर माइने में प्रदेश बदल रहा है. वहीं दूसरी तरफ दंबगों से प्रदेश में गुंडागर्दी की वारदात आम बात बन गई है. बीते दिन प्रदेश के देवरिया जिले के सलेमपुर थाना क्षेत्र में बनकटा थाना पुलिस कि वाहन चेंकिग चल रही थी. उसी समय एक लोडर पिकअप UP 14 T 9008 तेज रफ्तार से वहां से भागने लगा. जब वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने वहां से भागने की कोशिश.
वहीं जब पिकअप की तलाशी ली गई तो पुलिसवालों से लेकर वहां मौजूद सभी लोग सख्ते में आ गए. क्योंकि पूरा पिकअप शराब की पेटियों से भरा था. पुलिस को शक है की ये पिकअप बिहार की तरफ जा रहा था, जिस पर शक होने पर पुलिस वालों ने इसकी जांच करने के लिए रोका था. इसके साथ ही पुलिस वालोंने एक वोलेरो गाड़ी को पकड़ा. दोनों गाड़ियों में कुल मिलाकर 324 शराब की पेटियां मौजूद थी.
आपको बता दें कि, ये शराब हरियाणा के साथ साथ अरुणाचल प्रदेश में निर्मित है. जिसकी कीमत लगभग 23 लाख रुपए से ज्यादा आंकी गई है. जबकि इसे पिकअप और वोलेरो ड्राइवरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. शुरुवाती पूछताछ में ड्राइवरों ने भी, इतनी शराब को बिहार में ले जाने की बात कही है.
जाहिर है जहां एक तरफ सरकार और प्रशासन अपनी सख्त रवैये के चलते प्रदेश को बेहतर करने के लिए काम कर रहे हैं. वहीं प्रदेश में इस तरह के मामले ये बताने के लिए काफी हैं कि असल हकीकत कुछ और ही है.
Kisan और खेती से जुड़ी हर खबर देखने के लिए Green TV India को Subscribe करना ना भूले ::
https://www.youtube.com/user/
Green TV India की Website Visit करें :: http://www.greentvindia.