Athlete A Kalaimani गोल्ड मेडलिस्ट होने के बावजूद भी चलाती है चाय की दुकान

Athlete A Kalaimani ने Athletics में कई मेडल और अवॉर्ड्स अपने नाम किए है। लेकिन कहते है ना कि, हर सफलता के पीछे एक संघर्ष भरी कहानी जरूर छुपी होती है। ऐसा ही कुछ Athlete A Kalaimani के साथ भी है। उनकी जिंदगी में आई कई मुश्किलों के बाद भी उन्होने हार नहीं मानी, और मैराथन की 21 किलोमीटर की दौड़ में हासिल किए 4 गोल्ड मेडल।
बता दें कि, तमिलनाडु की रहने वाली Athlete A Kalaimani 45 साल की है, और आज भी हर रविवार वो 21 किलोमीटर की दौड़ लगाती है। कलाईमनी परिवार के पालन पोषण के लिए चाय की स्टॉल लगाती है। चाय की स्टॉल से ही उन्होने अपने बच्चों का लालन-पोषण किया है। कलाईमनी के दोनो बेटे स्कूल वैन ड्राइवर हैं, जबकि उनकी बड़ी बेटी बीएससी की पढ़ाई कर रही है।
Athlete A Kalaimani केवल 10वीं पास है। लेकिन उनके हौसले बहुत बड़े है। अभी तक उन्होने 21 किलोमीटर की दौड़ में हिस्सा लिया था। लेकिन अब कलाईमनी 41 किलोमीटर की मैराथन दौड़ हिस्सा लेना चाहती है। जानकारी के लिए बता दें कि, Master Athletics Championship में भाग लेने के लिए कोई भी अप्लाई कर सकता है। इसके उम्र की कोई सीमा नहीं होती है। बस भाग लेने वाला व्यक्ति फिट और स्वस्थ होना चाहिए।
दिसंबर 2017 में कलाईमनी ने करूर जिले पुगलोर में स्टेट लेवल ऐथलेटिक मीट में तीन गोल्ड मेडल जीते थे। और इससे पहले साल 2014 में भी कलाईमनी कोयंबटूर में नेशनल मास्टर्स ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुकी है। लगातार मैराथन में हिस्सा लेने की चाह से उन्होने फीनिक्स रनर्स टीम जॉइन कर मैराथन के लिए ट्रेनिंग भी ली है।
गौरतलब है कि, परिवार के पालन पोषण के साथ-साथ कलाईमनी ने अपने सपनों को भी उड़ान दी है। ना तो उन्होने खुद हार मानी और ना ही अपनी आर्थिक स्थिति की कमजोरी के चलते अपने सपनो को मरने दिया।
Grameen News के खबरों को Video रूप मे देखने के लिए ग्रामीण न्यूज़ के YouTube Channel को Subscribe करना ना भूले ::
https://www.youtube.com/channel/UCPoP0VzRh0g50ZqDMGqv7OQ
Kisan और खेती से जुड़ी हर खबर देखने के लिए Green TV India को Subscribe करना ना भूले ::
https://www.youtube.com/user/Greentvindia1
Green TV India की Website Visit करें :: http://www.greentvindia.com/
0 Comments